Search This Blog

Wednesday, 26 September 2012

गणेशोत्सव: इस गणेश मंत्र से होगी तरक्की और मिलेगा लाभ


व्यवसाय में बाधा या नौकरी में तरक्की न होना किसी न किसी रूप में हर व्यक्ति को बैचेन और विचलित करती है, जो निजी जिंदगी से लेकर परिवार को भी प्रभावित करती है। इस परेशानियों से बचने के लिए श्रीगणेश की उपासना की उत्तम मानी गई है। यदि नीचे लिखे मंत्र का विधि-विधान से प्रतिदिन पूजन किया जाए तो आपकी हर समस्या का निदान तुरंत हो जाएगा।

मंत्र

वक्रतुंड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ:

निर्विघ्र कुरु मे देव सर्व कार्येषु सर्वदा



भगवान गणेश को 108 पीले फूल एक-एक करके चढ़ाएं। हर बार इस मंत्र का उच्चारण करें। यह मंत्र निश्चित रूप से आपके व्यापार में सफलता और जॉब में प्रमोशन की कामना पूरी करेगा।

No comments:

Post a Comment