Search This Blog

Friday, 31 August 2012

आपको अचानक मिलने वाला है पैसा अगर

हर दूसरे दिन बदलने वाला चंद्रमा आपको मालामाल बना सकता है। ज्योतिष में चंद्रमा को सौम्य और स्त्री ग्रह माना गया है। अगर सौम्य ग्रह कुंडली के धन भाव या लाभ से संबंधित घर को देखता है या उन भाव में स्थित होता है तो ऐसे व्यक्ति को अचानक धन लाभ होता है। अगर आपकी कुंडली में भी ऐसे योग बन रहें है तो आपको भी अचानक धन लाभ हो सकता है। 



- कुण्डली के धन भाव यानी दूसरे घर में शुक्र की राशि यानी वृषभ (2 नंबर) के साथ स्थित चंद्रमा स्थित होता है तो अचानक  धन लाभ देता है।

- धन, ऐश्वर्य और सुख देने वाले शुक्र ग्रह की राशि के साथ चंद्रमा कुंडली के सातवें भाव में बैठ कर पहले घर को देखता है तो अचानक  पैसा मिलता है।

- कुंडली का नवां भाव किस्मत का घर होता है। अगर चंद्रमा भाग्य के इस भाव में अपनी ही राशि यानी 4 नंबर के साथ होता है तो अचानक किस्मत बदलती है और पैसा मिलता है।

- अपनी ही राशि के साथ यानी 4 नंबर के साथ चंद्रमा कुंडली पांचवे घर में बैठा हो और लाभ भाव यानी ग्यारहवें भाव को देखता है तो अचानक धन लाभ होता है।

No comments:

Post a Comment