धन वशीकरण का गुप्त उपाय
इस भौतिकता प्रधान युग में यदि इंसान के पास पर्याप्त धन, उत्तम स्वास्थ्य, समाज में प्रतिष्ठा और परिचितों में मान-सम्मान हो तो फिर स्वर्ग की कामना कोई क्यों करे। ये कुछ ऐसी इनायतें हैं जो किसी नसीब वाले को ही हांसिल होती हैं। लेकिन किसी का पुरुषार्थ तो तभी सार्थक है जब वह अपना नसीब खुद ही रचे। हर मंजिल तक पहुंचने का एक सार्टकट तरीका जरूर होता है। टोटका भी ऐसा ही लघुमार्ग है। आजमाएं इन टोटकों को जो, बेहद मददगार हैं-धन और यश प्राप्ति हेतु: पुष्य नक्षत्र अथवा अन्य किसी सुभ मुहूर्त में सफेद आक की जड़ किसी ताबीज में भरकर धारण करें। धारण करने से पूर्व पंचोपचार से उसका पूजन करें। साथ ही नीचे दिये गए मंत्र का १०८ बार जप करें। कार्य में वांक्षित सफलता मिलने तक नियमित रूप से सूर्योदय से पूर्व पीपल वृक्ष की जड़ों में जल चढ़ाएं।
No comments:
Post a Comment