Search This Blog

Friday, 31 August 2012

नौकरी पाने का अचूक व आसान टोटका

वर्तमान में नौकरी पाना आसान नहीं रह गया है। जहां देखो वहां नौकरी पाने के लिए कतार लगी नजर आती है। योग्य होने के बाद भी नौकरी के लिए कई लोग भटकते रहते हैं। ऐसे में यदि कुछ साधारण टोटके किए जाएं तो नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

टोटका

शनिवार के दिन शनि महाराज की पहले विधिपूर्वक पूजा करें इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का 1008 बार जप करें। पूर्ण रूप से अपने मन को एकाग्र कर श्रद्धापूर्वक जप करने से मंत्र सिद्ध हो जाएगा।

मंत्र

ओं नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी

दु:ख-दारिद्रय हारिणी श्रीं श्रीं ऊँ नम:

कामाक्षय ह्रीं ह्रीं फट् स्वाहा।

अब जब भी आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो पहले 11 बार इस मंत्र का जप कर लें। यदि रास्ते में कोई गाय नजर आ जाए तो उसे आटा-गुड़ खिला कर जाएं।

No comments:

Post a Comment