यदि किसी बालक या व्यक्ति को नजर लग जाए तो यहां लिखे पांच प्रयोग में से कोई एक प्रयोग को करके नजर उतार सकते हैं- 
1. नजर लगे बच्चे या व्यक्ति पर से साबूत लालमिर्च ओसारकर जलती आग में डालें। ओसारने का काम बाएं हाथ से करें। यह प्रयोग तीन दिन तक करें और करते समय कोई टोके नहीं।
2. बालक के पालने में एक साबुत लाल मिर्च, सिन्दूर, एक लोहे की कील, साबूत उड़द के सात दाने सफेद पोटली में बांधकर लटकाने से नजर से बचाव होता है।
3. गाय का कच्चा दूज मिट्टी के सकोरे में रखकर नजर लगे बालक या व्यक्ति के सिर पर से सात बार बाएं हाथ से ओसारकर कुत्ते को पिला देने पर नजर उतर जाती है।
4. नजर लगे बच्चे पर बाएं हाथ से सात बार चप्पल ओसारकर जमीन पर पटकने से नजर उतरती है।
5. नजर लगे बच्चे या व्यक्ति पर बाएं हाथ से सात बार कोरा कपड़ा ओसारकर अपनी टांग के नीचे से निकालकर जलती आग पर डालने से नजर उतरती है। यह प्रयोग रविवार या बुधवार को करें।